नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने सम्भव के तहत की जनसुनवाई
जन-शिकायतों को गम्भीरता से लेने और त्वरित समाधान के दिये सख्त निर्देश, सभी निकाय अधिकारी नागरिकों की समस्याओं का निकालें स्थायी समाधान, निकायों को बनाएं साफ-सुथरा एवं बेहतर नागरिक सुविधाओं का हब
नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा आज नगरीय निकाय निदेशालय में सम्भव पोर्टल की व्यवस्था के तहत राज्यव्यापी वर्चुअल जनसुनवाई की और शिकायतकर्ता से संवाद कर परेशानियों के सम्बंध में जानकारी ली तथा सम्बंधित अधिकारी को समस्या के शीघ्र निदान के निर्देश दिये।
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने सभी निकाय अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनने और इसका त्वरित समाधान निकालने के निर्देश दिये हैं जिससे कि शहरवासियों को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे कि समस्याओं का स्थायी समाधान निकल सके। सभी नगर आयुक्त जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए ऐसे नाले-नालियों का सर्वे कराएं जो निर्माण में गड़बड़ी एवं अतिक्रमण के कारण जल निकासी में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनमानस को सुख-सुविधाएं मुहैया कराना है इसमें किसी प्रकार का व्यवधान एवं गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने जलभराव, साफ-सफाई, सीवर, गंदा जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, गृहकर, अतिक्रमण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बंधी समस्याओं का समाधान कराया। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, मेरठ, बरेली, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फर्रूखाबाद, बलरामपुर के शिकायतकर्ताओं को सुना। जिन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपनी शिकायतें दर्ज करायी थी।
नगर विकास मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान निर्देश दिये कि शहरों में जलभराव की स्थिति में तत्कालिक समाधान के लिए पम्प लगाकर पानी को हटाने का प्रयास करें। इसके स्थायी समाधान पर भी योजना बनाकर कार्य करें। इसके लिए नाले-नालियों के बेहतर निर्माण, अतिक्रमण अवरोधों को हटाने पर कार्य करें। साथ ही इसके लिए सम्बंधित विभागों से भी समन्वय बनाएं और नालियों के निर्माण को व्यवस्थित करे और इसका तकनीकी हल निकालें। उन्होंने कहा कि समस्याओं के सम्बंध में क्षेत्र के जन- प्रतिनिधियों सांसद, विधायकों से भी बात करें और उनके सुझावों पर भी अमल करें। उन्होंने कहा कि सीवर के पानी में मिल जाने से जलजनित बीमारियां कालरा, हैजा, डायरिया फैलता है। इसके लिए पानी के पाइप को ठीक रखने के निर्देश दिये।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी नगरों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करें, जिससे लोग नाले-नालियों में कूड़ा व गन्दगी न डालें। बैठक में सचिव नगर विकास श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक नगरीय निकाय श्री नितिन बंसल, अपर निदेशक डॉ0 असलम अंसारी, उप निदेशक डॉ0 सुनील यादव उपस्थित थे तथा सभी नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?