वेब सीरीज(जुबली) अमेज़न प्राइम पर
आमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो रही सीरिज़ ‘जुबली’ बढ़िया बनी है, मनोरंजक है, अच्छा काम है. पर कुछ कहना ज़रूरी है क्योंकि मोटवानी को मैं ढंग का फ़िल्मकार समझता हूँ.
सबसे पहले जमशेद के किरदार पर. यह बात दस साल पहले के मेरे एक लेख से है- कुछ या कई ऐसे भी हैं जिनके न तो जीने का पता है और न मरने का. नजमुल हसन की याद है किसी को? वही नजमुल, जो बॉम्बे टाकिज़ के मालिक हिमांशु रॉय की नज़रों के सामने से उनकी पत्नी और मायानगरी की सबसे खूबसूरत नायिका देविका रानी को उड़ा ले गया था. एस मुखर्जी की कोशिशों से देविका रानी तो वापस हिमांशु रॉय के पास आ गयीं, लेकिन नजमुल का उसके बाद कुछ अता-पता नहीं है.
मंटो-जैसों के अलावा और कौन नजमुल को याद रखेगा. ख़ुद को ख़ुदा से भी बड़ा किस्सागो समझने वाला मंटो दर्ज करता है: 'और बेचारा नजमुलहसन हम-जैसे उन नाकामयाब आशिक़ों की फ़ेहरिश्त में शामिल हो गया, जिनको सियासत, मज़हब और सरमायेदारी की तिकड़मों और दख़लों ने अपनी महबूबाओं से जुदा कर दिया था'.
दूसरी बड़ी गड़बड़ है ऑल इंडिया रेडियो पर फ़िल्मी गीत बजाने पर पाबंदी का मामला. सीरिज़ में पचास का साल दिखाया जा रहा है. रेडियो पर फ़िल्मी गीत बजाने पर रोक लगाने वाले बीवी केसकर 1952 में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बने थे. सीरिज़ संकेत दे रहा है कि पाबंदी की लॉबी करने वाले भारतीय संस्कृति की आड़ ले रहे हैं, पर वे सोवियत प्रभाव में हैं. यह अजीब मामला है.
केसकर के विचार कुछ कुछ सांप्रदायिक भी थे और उन्होंने हारमोनियम भी बैन किया था. शास्त्रीय संगीत के बड़े पैरोकार थे. वे सोवियत लॉबी के प्रभाव में नहीं आ सकते थे, उन्होंने दुनिया देखी थी. वे विदेश में पढ़े और विदेश मंत्रालय में कनिष्ठ मंत्री भी रहे थे. क्रिकेट के विरोधी भी थे. सबसे लंबे समय तक वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे थे. कांग्रेस के दक्षिणपंथी धड़े से थे और उस कोटे से पंडित नेहरू को उनको मंत्री बनाये रखना था. रेडियो सीलोन को अमेरिकी प्रोजेक्ट बताना भी बचकाना है, मूर्खता है. उस रेडियो स्टेशन को सबसे अधिक विज्ञापन राशि भारत की और भारत में सक्रिय कंपनियों से आते थे.
तीसरी चीज़ सही है, जो सीरिज़ के अंत में आती है- स्वतंत्र निर्माताओं और निर्देशकों का उभार. संभव है, आगे विस्तार होगा. बाक़ी हैदरी बला की ख़ूबसूरत लगी हैं, खुराना पर भाई खुराना तारी है, अन्य भी प्रभावी हैं. राम कपूर ने कमाल किया है.l
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?