प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, बोले- विपक्ष ने की अतीक-अशरफ की हत्या, खुल जाते कई राज

संभल के चंदौसी में प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया के सवाल पर बोले जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह। कुछ गंभीर राज खुल जाते इसीलिए विपक्ष ने कराई अतीक की हत्या। कार्यकर्ताओं से बोले- बीजेपी को मजबूत बनाना लक्ष्य।

अप्रैल 22, 2023 - 20:02
अप्रैल 22, 2023 - 20:02
 0  30
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, बोले- विपक्ष ने की अतीक-अशरफ की हत्या, खुल जाते कई राज

संभल जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अतीक हत्याकांड में सरकार का नाम जोड़ना पूरी तरह से गलत है। सरकार न्यायिक प्रक्रिया के तहत काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। जहां तक अतीक की हत्या का सवाल है तो यह सब विपक्ष का काम है। ऐसे काम वह ही बेहतर ढंग से करते हैं। वे यहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में चंदौसी के शक्तिनगर स्थित कार्यालय पहुंचे थे।

प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान तब आया है जबकि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की राजनीति में भूचाल है। विपक्ष पूरी तरह से भाजपा के घेरने में जुटा है। हालांकि अतीक मामले में सरकार भी अपने मंत्रियों को फूंक फूंककर कदम उठाने व अनर्गल बयानों से बचने की नसीहत दे रही है। प्रेस से वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्व की सपा की सरकार के कार्यप्रणाली को जनता देख चुकी है। अतीक अहमद सपा की ही देन है। अपराधी से नेता बनाने का काम सपा ने किया है। जहां तक उसकी हत्या की बात है तो यह सब विपक्ष की ही साजिश है।

धर्मपाल सिंह ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यह हत्या उनके द्वारा ही कराई गई है। क्यों कि अतीक के सीने में कई राज थे और यह यदि बाहर आ जाते तो कई की कलई खुल सकती थी। यह राज अतीक की मौत के साथ ही दफन हो जाए इसीलिए यह हत्या कराई गई है। हालांकि इसके बाद पूछे गए इससे जुड़े अन्य सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

पार्टी के अंदरूनी हालात और संभल में सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा के रणनीति व अंदरूनी कलह को कैसे पाटेंगे के सवाल पर बोले कि भाजपा बड़ा अनुशासित संगठन है। कार्यकर्ता अनुशासित हैं। सभी को समझा लिया गया है। जिसे टिकट है उसके लिए हर कोई काम कर रहा है। भाजपा को मजबूत बनाना ही सभी कार्यकर्ता का लक्ष्य है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow