गोरखपुर में मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाली महिला को दरोगा ने पीटा
महाशिवरात्रि पर्व पर एक तरफ जहां गोरखपुर में आस्था का जन सैलाब उमड़ा हुआ है, श्रद्धालु सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे है तो दूसरी तरफ एक दरोगा ने मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाली महिला से मारपीट कर ली है। वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारियों ने इस पर अभी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट पुलिस चौकी इंचार्ज कुंवर गौरव सिंह ने ड्यूटी के दौरान एक महिला से मारपीट कर ली। उनकी तैनाती मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पर थी। इस दौरान सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। दरोगा पुलिसटीम के साथ पुरुष व महिलाओं को किनारे कर रहे थे। इसी दौरान उनकी वहां मौजूद महिला से कहासुनी हो गयी। इसी बीच दरोगा कुंवर गौरव सिंह गुस्से में आ गए और महिला की पिटाई शुरु कर दी। वहां मौजूद कुछ महिलाएं रोने-चिल्लाने लगी।
इस घटना पर किसी भी पुलिस अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है। पुलिस की इस हरकत से आमजन में आक्रोश है। पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। आज जहां पूरा वातावरण शिवमय है उस दौरान इस तरह की घटना निन्दनीय है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?