इजराइल में बाइडेन बोले- हमास ISIS से भी बदतर:कहा- इजराइल खुद को अकेला न समझे

इजराइल-हमास जंग के 12वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति इजराइल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं खुद यहां आकर ये दिखाना चाहता था कि हम इजराइल के साथ हैं। हमास ने बेरहमी से इजराइल के लोगों का कत्ल किया है। वो ISIS से भी बदतर हैं।

अक्टूबर 18, 2023 - 23:04
 0  16
इजराइल में बाइडेन बोले- हमास ISIS से भी बदतर:कहा- इजराइल खुद को अकेला न समझे

इजराइल-हमास जंग के 12वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति इजराइल पहुंचे। उन्होंने जंग के मुद्दे पर नेतन्याहू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं खुद यहां आकर ये दिखाना चाहता था कि हम इजराइल के साथ हैं। हमास ने बेरहमी से इजराइल के लोगों का कत्ल किया है। वो ISIS से भी बदतर हैं। उन्होंने कहा- इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। इसमें अमेरिका हर तरह से उनका साथ देगा। हम अपना वादा निभा रहे हैं।

शाम को अमेरिका रवाना होने से पहले उन्होंने तेल अवीव में स्पीच दी। कहा- मैं फिर कहना चाहूंगा कि इजराइल और यहां के लोग खुद को अकेला न समझें। अमेरिका आपके साथ है। इजराइल में 7 अक्टूबर को हुआ हमला 9/11 से भी बड़ा है। यह बहुत छोटा देश है, और एक ही हमले में हजारों लोग मारे गए।

बाइडेन ने नेतन्याहू से मुलाकात के बाद और इस स्पीच के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देेने से परहेज किया। हालांकि, जर्नलिस्ट्स उनसे कई सवाल पूछना चाहते थे।

अमेरिका ने हमास पर नई पाबंदियों का ऐलान भी किया है। इनका मकसद उस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना है। पाबंदियों के दायरे में हमास मेंबर्स और इसके फाइनेंसर आएंगे। बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन का अनुमान है कि हमास ने गैरकानूनी तौर पर करोड़ों डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर रखा है।

वहीं, नेतन्याहू ने इजराइल पहुंचने के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- हमास ने एक दिन में 1400 से ज्यादा इजराइलियों की हत्या की। अभी इजराइल के लिए यही अच्छी बात है कि उनका सबसे सच्चा दोस्त अमेरिका उनके साथ खड़ा है।

इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर बाइडेन को रिसीव किया। बाइडेन ने नेतन्याहू को देखते ही गले लगाया। इस दौरान इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग भी वहां मौजूद रहे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow