'सुरक्षा को भूल जाओ...अगर मौत आनी है तो आनी है, जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है'- जावेद मियांदाद
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मैच खेले जाने को लेकर चल रही खबरों के बीच जावेद मियांदाद की बेहद असहज टिप्पणी सामने आई है, जोकि निश्चित रूप से दोनों देशों के संबंध और खराब कर सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मैच कहां खेले जाएंगे इसको लेकर चल रही तमाम अकटलों के बीच अब तक कोई बात बनती नहीं दिख रही है। मंगलवार को आईसीसी के सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस साल के आखिर में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम चेन्नई और कोलकाता में अपने ज्यादातर मैच खेल सकती है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने अपने एक जहरीले बयान के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को और खराब करने की कोशिश की है।
नादिर अली पोडकास्ट के एक एपिसोड में, मियांदाद से 'सुरक्षा' चिंताओं के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से भारत के इनकार पर उनके विचार के बारे में पूछा गया, जिस पर पूर्व कप्तान ने कहा कि, 'सुरक्षा को भूल जाओ...अगर मौत आनी है तो आनी है, जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है। बात पिछली बार की है जब हम गए थे, लेकिन तब से वे यहां नहीं आए। अब उनकी बारी है।'
दरअसल, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने सभी क्रिकेट संबंध तोड़ दिए हैं, हालांकि 2012 में एक छोटा दौरा जरूर रहा था। पाकिस्तान के क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है और केवल भारत-पाकिस्तान मैच आईसीसी आयोजनों और एशिया कप के दौरान होते हैं। 2019 के फरवरी में जब भारत दुखद पुलवामा हमलों से आहत था, तो कई लोग चाहते थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप मैच का बहिष्कार करे, लेकिन मैच आगे बढ़ गया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?