टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि 'मैकडॉनल्ड्स' ने भी हाथ खड़े
इन दिनों मल्टीनेशनल फूड चेन 'मैकडोनाल्ड्स' (McDonald's) का एक नोसिट खूब शेयर किया जा रहा है। इस नोटिस में रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को बताया है कि उन्हें अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण मैक्डी के कुछ रेस्टोरेंट्स ने टमाटर वाले फूड प्रॉडक्ट्स अस्थाई रूप से बंद करने का ऐलान किया है।
एक किलो टमाटर 150-160 रुपये तक में बिक रहा है। लाल-लाल टमाटर की कीमत इस हद तक बढ़ चुकी है कि इसका असर पब्लिक पर ही नहीं, बल्कि नामी रेस्टोरेंट्स को भी पड़ रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर टमाटर वाले मीम्स तो आप देख चुके होंगे। लेकिन इन दिनों मल्टीनेशनल फूड चेन 'मैकडोनाल्ड्स' (McDonald's) का एक नोसिट खूब शेयर किया जा रहा है। इस नोटिस में रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को बताया है कि उन्हें अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण मैक्डी के कुछ रेस्टोरेंट्स ने टमाटर वाले फूड प्रॉडक्ट्स अस्थाई रूप से बंद करने का ऐलान किया है। अब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसको लेकर लोग बोल रहे हैं कि इंटरनेशनल कंपनी भी टमाटर अफोर्ड नहीं कर पा रही, आम आदमी कहां से ही करेगा।
प्रिय ग्राहक, हम हमेशा आपको बेस्ट इंग्रीडिएंट्स (सामाग्री) के साथ बेस्ट फूड परोसने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पर अफसोस, तमाम प्रयासों के बावजूद भी हम पर्याप्त मात्रा में टमाटर नहीं जुटा पा रहे हैं, जो हमारे वर्ल्ड क्लास क्वालिटी टेस्ट को पास कर सकें। इसलिए हम अपने कुछ रेस्तरां में मेन्यू से टमाटर हटा रहे हैं। ये स्थिति स्थायी नहीं है। फिलहाल, हम फिर से अपनी टमाटर की आपूर्ति बहाल करने पर काम कर रहे हैं। टमाटर बहुत जल्द हमारे मेन्यू में शामिल होगा। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। बता दें, साल 2016 में भी नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजीज ने टमाटर को अपने मेन्यू से बाहर कर दिया था। तब भी इसका कारण टमाटर की खराब क्वालिटी थी।
यह नोटिस ट्विटर पर 7 जुलाई को पोस्ट किया और लिखा- इस नोटिस को दिल्ली मैकडोनाल्ड्स ने लगाया है! अब तो मैकडोनाल्ड्स भी टमाटर अफोर्ड नहीं कर पा रहा है! यह नोटिस सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। हो सकता है कि आपको भी किसी ने यह वॉट्सऐप किया हो। बता दें, आदित्य के ट्वीट को लगभग 60 हजार व्यूज और लगभग पांच को लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा - इन दिनों टमाटर का जलवा है। दूसरे ने लिखा कि टमाटर ने प्याज की तरह रूल दिया। एक ने कहा कि टमाटर तो पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो गया है। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में लिखें।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?