'सपा में जानबूझकर जहर खाने गया था' - ओपी राजभर
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा सुभासपा सोते जागते चुनाव की तैयारी में रहती है।
!['सपा में जानबूझकर जहर खाने गया था' - ओपी राजभर](https://digitalallindianews.com/uploads/images/202304/image_870x_642ae8d184147.jpg)
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को मड़ियाहूं तहसील के सीतमसराय पार्टी कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने सपा और अखिलेश को अपने निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि सत्ता से बेदखल होने के बाद अखिलेश यादव लगातार अपरिपक्व बयान दे रहे हैं। जनता ने उनको चुनकर भेजा है कि सदन में जाकर उनके मुद्दे उठाएं, लेकिन अखिलेश यादव क्रिकेट वॉलीबॉल और कार्टून की बात करते हैं। जब सत्ता में थे तो उनको जातीय जनगणना याद नहीं थी, अब उसकी याद आ रही है। सपा से गठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर बोले कि वह जानबूझकर जहर खाने गए थे। पता लगाना था कि भीतर क्या हो रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा था कि निकाय चुनाव के लिए बूथ स्तर पर जाकर संगठन बनाएंगे। अब अधिसूचना जारी हो गई है, 10 दिन में चुनाव होना है। अब संगठन कहां बनाएंगे, सड़क पर या टेलीविजन पर। आजादी के बाद नौकरियों में मुसलमानों की संख्या 38 प्रतिशत थी। कांग्रेस की सरकार आई, सपा की और बसपा की भी आई। अब हालत यह है कि नौकरी में मुसलमानों की संख्या बहुत ही कम रह गई है। इन लोगों ने सिर्फ मुसलमानों से वोट लिया, उनका भला नहीं किया। जब ये मुसलमानों के नहीं हुए तो किसी और जाति के क्या होंगे।
सुभासपा सोते जागते चुनाव की तैयारी में रहती है। जिस तरह से अमीरों, बड़े व्यापारियों के कर्जे माफ किए गए, उसी तरह से गरीबों के बिजली बिल, किसानों के ऋण और दूसरे लोन भी माफ किए जाने चाहिए। इन्हीं मुद्दों को लागू करवाने के लिए बाबा साहब अंबेडकर ने जनता को वोट का अधिकार दिया है। वोट की बदौलत ही जनता सरकार से अपनी बात मनवा सकती है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
![like](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/wow.png)