ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने की तूफानी पारी उसने सिर्फ 34 गेंदों पर शतक ठोका

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने की तूफानी पारी । उसने सिर्फ 34 गेंदों पर ही इंग्लैंड में जाकर शतक ठोक दिया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक भी है।

मई 27, 2023 - 11:18
 0  19
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने की तूफानी पारी उसने सिर्फ 34 गेंदों पर शतक ठोका

इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट ने टी20 इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक ठोक दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एबॉट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सरे के लिए खेल रहे हैं। उनकी टीम सरे का मुकाबला शुक्रवार को केंट से था। किंग्सटन ओवल के मैदान पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एबॉट ने सिर्फ 34 गेंदों पर शतक ठोक दिया।

सरे की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही। टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई 20 रनों तक भी नहीं पहुंचा पाया। 12वें ओवर में टीम ने 94 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। फिर सीन एबॉट ने मोर्चा संभाला। एक समय वह 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद विध्वंसक बैटिंग शुरू कर दी। 23 गेंदों पर एबॉट ने अपनी फिफ्टी पूरी की। फिफ्टी के बाद 11 गेंदों पर शतक ठोक दिया। वह 41 गेंदों पर 4 चौके और 11 छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद रहे।

34 गेंदों पर शतक टी20 में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है। ऑस्ट्रेलिया के ही एंड्रयू साइमंड्स ने भी 34 गेंदों पर केंट के लिए इंग्लैंड में ही 2004 में शतक लगाया था। सबसे तेज 30 गेंदों पर शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 30 गेंदों पर आईपीएल 2013 में आरसीबी के लिए शतक लगाया था। भारत के ऋषभ पंत 32 और दक्षिण अफ्रीका के विहान लुब्बे 33 गेंदों पर टी20 शतक लगा चुके हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow