सिद्धरमैया ने कहा- पार्टी धन जुटाने में असमर्थ, पांच राज्यों में उसकी हार लगभग तय
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अमीर कारोबारियों और ठेकेदारों से धन वसूली के लिए उन्हें आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के छापों के जरिये ब्लैकमेल किया जा रहा है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अमीर कारोबारियों और ठेकेदारों से धन वसूली के लिए उन्हें आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के छापों के जरिये ब्लैकमेल किया जा रहा है। कर्नाटक सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए भाजपा और उसके नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी आगामी चुनावों में अपनी पराजय की आशंका भांप कर अभी से बहाने खोज रही है। वह भाजपा के इस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि हाल में आयकर विभाग के छापों में ठेकेदारों से करोड़ों रुपये बरामद किये गये जो पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में खर्च के लिए कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के वास्ते वसूला गया कमीशन था।
सिद्धरमैया ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनावी बांड के माध्यम से वसूले गये धन का विवरण इस बात का प्रमाण है कि कौन सी पार्टी चुनावी राजनीति के लिए धन लूटने में लगी है। उन्होंने कहा कि मार्च 2018 से जनवरी 2023 के बीच 12,008 करोड़ रुपये के चुनावी बांड बेचे गये जिनमें से 5,272 करोड़ रुपये भाजपा के थे। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या व्यापारियों ने यह पैसा अपनी मर्जी से दिया था या उन्हें ब्लैकमेल किया गया?’’
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?