30 लाख के टमाटर बेचने वाले किसान की हत्या
नरेम ने जुलाई के पहले हफ्ते में 30 लाख रुपए के टमाटर बेचे थे। हालांकि, पैसे अभी व्यापारी के ही पास हैं।
आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में बुधवार को एक किसान नरेम राजशेखर रेड्डी (62 साल)की हत्या कर दी गई। नरेम ने जुलाई के पहले हफ्ते में 30 लाख रुपए के टमाटर बेचे थे। हालांकि, पैसे अभी व्यापारी के ही पास हैं। उसने मंगलवार को भी 70 क्रेट टमाटर अंगल्लू मार्केट पहुंचाए थे। परिवार के लोगों ने टमाटर खरीदने वाले व्यापारी पर हत्या का आरोप लगाया है।
मामला मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव का है। नरेम अपनी पत्नी के साथ गांव के बाहर खेत में घर बनाकर रहते थे। परिवार में दो बेटियां भी हैं, जो शादी के बाद से बेंगलुरु में रहती हैं।
नरेम की पत्नी ने बताया कि मंगलवार शाम को वे दूध लेकर गांव वाले घर के लिए निकले थे। उनके जाने के बाद कुछ लोग टमाटर खरीदने के बहाने नरेम की तलाश में खेत पर आए थे। मैंने उन्हें बताया कि वो गांव वाले घर गए हैं। इस पर वे लोग खेत से चले गए।
उधर, जब नरेम काफी देर तक खेत वाले घर पर नहीं लौटे तो पत्नी को चिंता होने लगी। उसने अपनी दोनों बेटियों को फोन कर मामले की जानकारी दी। बेटियों ने पिता को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा।
इसके बाद रिश्तेदारों ने नरेम की तलाश शुरू की तो सड़क के बीच में दोपहिया वाहन और फोन पड़ा मिला। वहीं, सड़क के किनारे नरेम का शव भी पड़ा था। फिर उन्होंने पुलिस को मामले की खबर दी। किसान की पत्नी ने कहा कि जिस व्यापारी ने नरेम से टमाटर खरीदे थे, उसने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
DSP केशप्पा का कहना है कि शुरुआती जांच के मुताबिक जब नरेम दूध लेकर गांव जा रहे थे, तो रास्ते में तीन से चार लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। हमलावरों ने उनके हाथ-पैर बांधे और तौलिए से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
आशंका है कि हमलावर टमाटर बेचकर कमाए गए पैसे लूटने के मकसद से आए थे। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि घटना के दौरान नरेम के पास पैसे थे या नहीं। DSP ने कहा कि मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?