उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद दोषी करार

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद दोषी करार

मार्च 28, 2023 - 13:16
 0  22

1. उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद दोषी करार

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद दोषी करार

उमेश पाल अपहरण केस में आरोपी अतीक अहमद पर प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अतीक अहमद को दोषी करार दिया है। इस मामले में अन्य आरोपियों पर भी कोर्ट जल्द ही फैसला सुनाएगा। इससे पहले सोमवार को यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंची थी

2. इन आरोपियों को कोर्ट ने दिया दोषी करार

उमेश पाल अपहरण कांड में कोर्ट ने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान शौकत हनीफ (अधिवक्ता) को दोषी करार दिया है। बाकी सात अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। फैसला सुनते ही अतीक ने अपने सिर पर हाथ रख लिया।

3. थोड़ी देर में सजा पर बहस

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ को दोषी करार दिया है. इस मामले में कुल 11 आरोपी थे. इनमें से 1 की मौत हो गई है. कोर्ट थोड़ी देर बाद सजा सुनाएगी. इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया. इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी यहीं लाया गया था

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow