यूपी के 37 जिलों में पहले चरण के लिए थम गया प्रचार का शोर, 4 मई को वोटिंग

यूपी के 37 जिलों में पहले चरण के लिए थम गया प्रचार का शोर, 4 मई को वोटिंग

मई 3, 2023 - 10:18
 0  32
यूपी के 37 जिलों में पहले चरण के लिए थम गया प्रचार का शोर, 4 मई को वोटिंग

यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सहगर्मियां तेज हैं। सभी दल अपने प्रत्याशी को जिताने में जनसभा और रैली कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार शाम 6 बजे 37 जिलों में प्रचार प्रसार थम जाएगा। 4 मई को वोटिंग होगी। वोटिंग का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक है।

दरअसल, नियमानुसार मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करना होता है। सार्वजनिक सभा आदि भी इससे पहले ही समाप्त करनी होती है। मंगलवार शाम तक सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगे।

इन जिलों में पहले चरण का मतदान
शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर।
ये पहचान पत्र दिखाकर कर सकेंगे मतदान

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र

1. आधार कार्ड

2. पासपोर्ट

3. ड्राइविंग लाइसेंस

4. आयकर पहचान पत्र

5. राज्य-केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों तथा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

6. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक-पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक

7. फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख, भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन

8. फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र

9. फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस

10. फोटोयुक्त शारीरिक रुप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र

11. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

12. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत रजिस्टर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

13. सांसद, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow