UP में पावर सप्लाई के लिए योगी सरकार ने दी कितने हज़ार करोड़ की सब्सिडी
UP में पावर सप्लाई के लिए योगी सरकार ने दी कितने हज़ार करोड़ की सब्सिडी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार ने यूपी में किसानों को बिजली मुहैया कराने के लिए कितने हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। क्या इस बारे में आप जानते हैं। यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं कि यूपी में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के लिए योगी सरकार ने किस तरह से हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ये दावा सरकार की ओर से ही किया गया है।
23 हजरा करोड़ की सब्सिडी दे चुकी है सरकार
पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, उपभोक्ताओं के कंधों से महंगाई का बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली सब्सिडी प्रदान की गई है।चालू वित्त वर्ष में सरकार ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कुल 6,503 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से बिजली बिलों के भुगतान की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों (विद्युत सखियां), राशन की दुकानों, सहकारी समितियों और बिलिंग एजेंसियों, जहां उपभोक्ता बिल पुनरीक्षण किया गया है, के मीटर रीडरों के माध्यम से पिछले दो वर्षों के बिजली बिलों का भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?