UP में पावर सप्लाई के लिए योगी सरकार ने दी कितने हज़ार करोड़ की सब्सिडी

UP में पावर सप्लाई के लिए योगी सरकार ने दी कितने हज़ार करोड़ की सब्सिडी

मार्च 9, 2023 - 19:30
 0  35
UP में पावर सप्लाई के लिए योगी सरकार ने दी कितने हज़ार करोड़ की सब्सिडी
uppcl

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार ने यूपी में किसानों को बिजली मुहैया कराने के लिए कितने हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। क्या इस बारे में आप जानते हैं। यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं कि यूपी में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के लिए योगी सरकार ने किस तरह से हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ये दावा सरकार की ओर से ही किया गया है।

23 हजरा करोड़ की सब्सिडी दे चुकी है सरकार

पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, उपभोक्ताओं के कंधों से महंगाई का बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली सब्सिडी प्रदान की गई है।चालू वित्त वर्ष में सरकार ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कुल 6,503 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से बिजली बिलों के भुगतान की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों (विद्युत सखियां), राशन की दुकानों, सहकारी समितियों और बिलिंग एजेंसियों, जहां उपभोक्ता बिल पुनरीक्षण किया गया है, के मीटर रीडरों के माध्यम से पिछले दो वर्षों के बिजली बिलों का भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow