इस राज्य में 400 से अधिक मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत

बर्ड फ्लू जैसे लक्षणों से कुछ दिनों में लगभग 400 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई है. पशुपालन विभाग की टीम ने मरे हुए मुर्गियों का सैंपल लेकर कोलकाता और मध्य प्रदेश जांच के लिए भेज दिया है.

फ़रवरी 20, 2023 - 04:40
 0  28
इस राज्य में  400 से अधिक मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत

झारखंड में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दिया है. बोकारो में बर्ड फ्लू जैसे लक्षणों से कुछ दिनों में लगभग 400 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई है. इन मुर्गियों को बर्ड फ्लू होने की संभावनाएं जताई जा रही है. स्थिति को देखते हुए पशुपालन विभाग ने बोकारो के लोगों को भी अलर्ट कर दिया है.

राजकीय कुकुट प्रक्षेत्र के स्टोर कीपर चंद्रभूषण प्रसाद की मानें तो रूम नंबर 2 में 298 कड़कनाथ और रूम नंबर 3 में 186 रोड आइलैंड रेड के मुर्गियों की मौत हो चुकी है. एहतियात के तौर पर बाड़ों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. 

बोकारो जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज मणि ने बताया कि मुर्गियों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है. कुकुट प्रक्षेत्र के डायरेक्टर के साथ बैठक कर एहतियातन रुप से एक टीम का गठन भी कर दिया गया है. समय रहते हुए बाकी मुर्गियों के बचाव का कार्य किया जा रहा है. मुर्गियों में जो लक्षण दिख रहे हैं, वो बर्ड फ्लू जैसे प्रतीत हो रहा है.

रांची से आई पशुपालन विभाग की टीम ने मरे हुए मुर्गियों का सैंपल लेकर कोलकाता और मध्य प्रदेश जांच के लिए भेज दिया है. अब इसके जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बोकारो के इस राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में कड़कनाथ और रोड आइलैंड रेड अमेरिकन प्रजाति के मुर्गियों का ब्रीडिंग किया जाता है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow