कविता
जब दुर्योधन अपनी तलवार तेज कर रहा था!
तब अर्जुन सुन रहा था कृष्ण से कविताएं!
कविता सुनने से दूर हो जाती है नपुंसकता!
यह एक महाकाव्य की पहली पंक्ति से सीख सकता है
एक कवि और एक योद्धा एकसाथ!
(उपचार_कविता 1)
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?