रविशंकर प्रसाद ने कहा - 'राहुल गांधी को देश में कोई नहीं सुन रहा है तो विदेश जाकर बोल रहे हैं'

बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि विदेश जाते ही आपको क्या हो जाता है, सारी लोकतंत्र शर्म परपंरा मर्यादा सब भूल जाते हैं. देश में कोई नहीं सुन रहा है तो विदेश में जाकर विलाप करते हैं.

मार्च 7, 2023 - 13:36
 0  26
रविशंकर प्रसाद ने कहा - 'राहुल गांधी को देश में कोई नहीं सुन रहा है तो विदेश जाकर बोल रहे हैं'

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के लंदन दौरे को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि विदेश जाते ही आपको क्या हो जाता है, सारी लोकतंत्र शर्म परपंरा मर्यादा सब भूल जाते हैं. राहुल गांधी बोल रहे हैं भारत में हमें बोलने नहीं दिया जाता. सदन में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के खिलाफ भाषण दिया. नार्थ ईस्ट में प्रचार किया कांग्रेस को जीरो मिला. देश में कोई नहीं सुन रहा है तो विदेश में जाकर विलाप करते हैं. लंदन में अपने भाषण में लोकतंत्र, संसद, जनता राजनीतिक व्यवस्था सबका अपमान किया.

बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी मोओवादी और निरंकुशवादियों के प्रभाव में है, तीन से युद्ध के बाद संघ को परेड में नेहरु जी को बुलाना पड़ा था. राहुल गांधी को विदेशी धरती पर चीन से इतना प्यार क्यों होता है? परनाना जी के विषय में चीन में क्या हुआ था. कपड़े के जूते में सैनिक लड़ते थे. सामरिक सुरक्षा कितना समझते हैं, राहुल ये विवाद का विषय है राहुल के चीन पर बयान की हम निंदा करते हैं.

ब्रिटिश संसद का उपयोग भारत के अपमान के लिए किया जाता है तो ब्रिटिश सांसदों को भी इसका प्रतिकार करना चाहिए. कल राबड़ी पर और लालू जी पर रेड चल रही है केवल पूछताछ हो रही है और उस पर विपक्षी चिल्ला रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक बार फिर से प्रहार करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ‘‘नफरत और हिंसा की विचारधारा'' का अनुसरण कर रहा है और उसकी विचारधारा के केंद्र में ‘‘कायरता'' है. राहुल ने रविवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) की ब्रिटेन इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा एक साक्षात्कार में दिये गए बयान का जिक्र करते हुए यह कहा

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow