अमेरिका के दिवालिया सिलिकॉन वैली बैंक को एलन मस्क ने को खरीदने की इच्छा जाहिर की
अमेरिका के दिवालिया सिलिकॉन वैली बैंक को एलन मस्क ने को खरीदने की इच्छा जाहिर की
अमेरिकी रेगुलेटर्स ने शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को बंद करने की अनाउंसमेंट की है। इतना ही नहीं रेगुलेटर्स ने बैंक के सभी एसेट्स को भी जब्त कर लिया है। इस बीच बिलिनेयर एलन मस्क ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदने की इच्छा जाहिर की है।
दरअसल, रेजर (Razer) के CEO मिन-लियांग टैन ने हाल ही में एक ट्वीट कर लिखा, 'मुझे लगता है कि ट्विटर को सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) खरीद लेना चाहिए और उसे एक डिजिटल बैंक बना देना चाहिए।' मिन-लियांग टैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने लिखा, 'मैं इस आइडिया का स्वागत करता हूं।' मस्क का यह ट्वीट काफी वायरल भी हो रहा है।
US के 16वें सबसे बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक को रेगुलेटर्स ने 10 मार्च को बंद करने का आदेश दिया। कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने ये आदेश जारी किया।
इसके साथ ही उसे ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी दी गई है। सिलिकॉन बैंक अब 13 मार्च को खुलेगा, जिसके बाद सभी इंश्योर्ड डिपॉजिटर्स के पास अपने डिपॉजिट्स निकालने की छूट होगी।
सिलिकॉन वैली बैंक के पास 2021 में 189 अरब डॉलर डिपॉजिट्स थे। सिलिकॉन वैली बैंक ने पिछले 2 सालों में अपने ग्राहकों के पैसों से कई अरब डॉलर के बॉन्ड खरीदे थे, लेकिन इस इन्वेंस्टमेंट पर उसे कम इन्टरेस्ट रेट के चलते उचित रिटर्न नहीं मिला। इसी बीच फेडरल रिजर्व बैंक ने टेक कंपनियों के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी।
SVB के ज्यादातर ग्राहक स्टार्ट-अप्स और टेक कंपनियां थीं जिन्हें कारोबार के लिए पैसों की जरूरत थी। ऐसे में वो बैंक से पैसे निकालने लगीं। ब्याज दर बढ़ने की वजह से टेक कंपनियों में निवेशक कम हो गए। फंडिंग नहीं मिलने से कंपनियां बैंक से अपना बचा हुआ पैसा भी निकालने लगीं। लगातार विड्रॉअल की वजह से बैंक को अपनी संपत्ति बेचनी पड़ी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?