गेटवे ऑफ इंडिया! के नींव से लेकर दीवारों में आई दरारें

महाराष्ट्र पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गेटवे ऑफ इंडिया की नींव और दीवारों में दरारें आ रही हैं. इस इमारत में दरारों के साथ-साथ कई जगहों पर लगे पत्थर भी अपनी जगह से खिसकने लगे हैं

मार्च 11, 2023 - 20:45
 0  29
गेटवे ऑफ इंडिया! के नींव से लेकर दीवारों में आई दरारें

राज्य पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गेटवे ऑफ इंडिया की नींव और दीवारों में दरारें आ रही हैं. इसकी वजह से इमारत कमजोर हो रही है, जिसे ठीक करने की जरूरत है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस इमारत में दरारों के साथ-साथ कई जगहों पर लगे पत्थर भी अपनी जगह से खिसकने लगे हैं, जिससे इमारत के गिरने का खतरा बढ़ रहा है.

महाराष्ट्र पुरातत्व विभाग द्वारा करीब 100 साल पुराने इस धरोहर की स्ट्रक्चरल ऑडिट कराई गई, जिसकी रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक गेटवे ऑफ इंडिया की नींव से लेकर ऊपरी संरचना तक में दरारें आ गई हैं. रिपोर्ट में इन दरारों के चलते पूरे ढांचे के कमजोर होने को लेकर आगाह किया गया है. विभाग ने इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार से इस ऐतिहासिक धरोहर की मरम्मत के लिए आग्रह किया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ साल पहले समंदर में उठे तूफान आने की वजह से गेटवे ऑफ इंडिया के पास की दीवार समंदर के थपेड़ों की वजह से टूट गई थी, तभी से इस पर खतरे का आभास होने लगा था.

बता दें कि मुंबई (तब बंबई) में समंदर किनारे स्थित गेटवे ऑफ इंडिया वर्ष 1924 में बनकर तैयार हुआ था. बताया जाता है कि उस समय किंग जॉर्ज पंचम के आगमन की याद में इसे बनाया गया था. किंग जॉर्ज पंचम ने अपनी भारत यात्रा के दौरान सबसे पहले इसी जगह से प्रवेश किया था. वहीं अंग्रेजों की अंतिम टुकड़ी भी भारत को छोड़कर इसी गेटवे ऑफ इंडिया से वापस गई थी और भारत ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हो गया था. अब देखना यह है कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इसकी मरम्मत का काम कब शुरू किया जाता है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow