प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम फुमिओ किशिदा को दिया खास गिफ्ट
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा आज भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने पीएम किशिदा का स्वागत करते हुए उन्हें एक खास गिफ्ट दिया।
जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा (Fumio Kishida) आज सोमवार, 20 मार्च को भारत दौरे पर आए हैं। जापान के पीएम का यह दौरा करीब 27 घंटे के लिए रहेगा। पीएम किशिदा इस दौरे पर भारत और जापान से बीच संबंधों को बढ़ाने के साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों के साथ दूसरे कई मामलों पर बातचीत करेंगे। भारत (India) आने पर जापान के पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी मुलाकत की। भारतीय पीएम मोदी ने जैपनीज़ पीएम किशिदा को जोर-शोर से स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान भारतीय पीएम मोदी ने जापानीज़ पीएम किशिदा को एक खास गिफ्ट दिया।
पीएम मोदी ने पीएम किशिदा को क्या दिया गिफ्ट?
पीएम मोदी ने पीएम किशिदा से मुलाकात के दौरान उन्हें एक खास गिफ्ट दिया। पीएम मोदी ने चंदन की लकड़ी से बनी भगवान बुद्ध की नक्काशी की हुई मूर्ति पीएम किशिदा को गिफ्ट में दी। यह मूर्ति कर्नाटक में निर्मित है। पीएम मोदी ने भगवान बुद्ध की यह मूर्ति पीएम किशिदा को कदम की लकड़ी से बने जाली के बॉक्स में गिफ्ट दी।
सदियों से कर्नाटक में प्रचलित है चंदन की शिल्प कला
चंदन की नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है जो सदियों से कर्नाटक में प्रचलित है। इस शिल्प में चंदन की सुगंधित लकड़ी के टुकड़ों को तराशकर मूर्तियाँ और अन्य सजावटी सामान बनाया जाता है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?