आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, वनडे में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या को केएल राहुल पर तरजीह देते हुए उपकप्तान बनाया गया है।

फ़रवरी 20, 2023 - 01:06
 0  27
आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, वनडे में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। उनादकट ने भारत के लिए पिछला वनडे नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के लिए खेला था। वहीं, जडेजा ने पिछला वनडे जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी।

तीसरे-चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल

मैच तारीख जगह समय
तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च इंदौर सुबह 9:30 बजे
चौथा टेस्ट 9-13 मार्च अहमदाबाद सुबह 9:30 बजे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख जगह समय
पहला वनडे 17 मार्च मुंबई दोपहर 2:00 बजे
दूसरा वनडे 19 मार्च विशाखापट्टनम दोपहर 2:00 बजे
तीसरा वनडे 22 मार्च चेन्नई दोपहर 2:00 बजे

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow