पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप 2023, कहीं बाहर होंगे भारत के मैच

पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप 2023, कहीं बाहर होंगे भारत के मैच

मार्च 23, 2023 - 23:05
 0  30
पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप 2023, कहीं बाहर होंगे भारत के मैच
ICC Twitter

एशिया कप (Asia Cup 2023) पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे लेकिन अब आखिरकार दोनों देश बीच का रास्ता निकालते दिख रहे हैं. इस साल सितंबर में होने वाला यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा, जबकि भारत के मैच किसी तीसरे देश में आयोजित किए जाएंगे. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और पीसीबी इस मुद्दे पर मीटिंग कर आखिरकार इस बात पर राजी हो गए हैं कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा लेकिन भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर किसी तीसरे देश में खेले जाएंगे.

तीसरा देश कौन सा होगा यह अभी साफ नहीं है लेकिन यह तटस्थ देश यूएई, ओमान, श्रीलंका या फिर इंग्लैंड में से कोई एक हो सकते हैं. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह बयान देकर पाकिस्तान में खलबली मचा दी थी कि बीसीसीआई एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा और इस टूर्नामेंट को किसी तटस्थ देश में स्थानांतरित किया जाना चाहिए.
इसके बाद पाकिस्तान में तिलमिलाहट हो गई थी और तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो फिर यह भी संभव है कि पाकिस्तान भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत न भेजने पर विचार करे.

ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) इस बात पर राजी हो गए हैं कि यह टूर्नामेंट निर्धारित समय पर आयोजित होगा और भारत और पाकिस्तान किसी तटस्थ देश में खेलेंगे.

बता दें इस साल एशिया कप का आयोजन वनडे वर्ल्ड कप से पहले होना है और इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. इससे पहले यह टूर्नामेंट पिछले साल 2022 में श्रीलंका में आयोजित होना था लेकिन बाद में इसे यूएई स्थानांतरित कर दिया गया. तब यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और श्रीलंका ने यह खिताब अपने नाम किया था.

 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow