अरिजीत सिंह की आवाज से गूंजेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दिखेगा रश्मिका मंदाना-तमन्ना भाटिया का जलवा
अरिजीत सिंह की आवाज से गूंजेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दिखेगा रश्मिका मंदाना-तमन्ना भाटिया का जलवा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल) का सेलिब्रेशन आज से शुरू होने वाला है। क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही बेसब्री से इस सेलिब्रेशन का इंतजार करते हैं। आज 31 मार्च को पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद के नेरंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। हालांकि मैच शुरू होने से पहले इस स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे। एक तरफ जहां बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज से आज शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठेगा। वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया भी अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से शाम को रंगीन बनाती नजर आएंगी। इसके अलावा कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ भी स्टेज पर आग लगाते नजर आएंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में तमन्ना भाटिया स्टेज पर रिहर्सल करती दिखाई दे रही हैं। साथ ही वह अपना एक्सपीरियंस और एक्साइटमेंट भी लोगों को बताती नजर आ रही हैं। वीडियो में रश्मिका मंदाना भी काफी खुश दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों ने बताया कि एमएस धोनी और विराट कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटर्स हैं। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
आपको बता दें कि साल 2018 में आखिरी बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी हुई थी। इसके बाद 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था। उसके बाद साल 2020 में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के कारण आईपीएल ही रद्द कर दिया गया था। अब 4 साल बाद एक बार फिर से आईपीएल की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?