WPL में बेंगलुरु की पहली जीत
WPL में बेंगलुरु ने यूपी को 5 विकेट से हराया
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में पहली जीत हासिल की है। टीम ने यूपी वारियर्ज को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने लीग के प्ले ऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार रात बेंगलुरु ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेरिस-दीप्ति की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 135 रन बनाए। 136 रनों का टारगेट बेंगलुरु ने 18 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
कनिका आहूजा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। हीथर नाइट ने 24 रन का योगदान दिया।
दीप्ति शर्मा को दो सफलताएं मिलीं। ग्रेस हेरिस, सोफी एक्लेस्टन और देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिला।
कनिका आहूजा (46 रन) और रिचा घोष (31 रन) ने 5वें विकेट के लिए 46 गेंद पर 60 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इससे पहले, बेंगलुरु ने 60 पर चार विकेट गंवा दिए थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिया थे। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने आईं ग्रेस हेरिस (32 बॉल पर 42 रन) और भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (19 बॉल पर 22 रन) ने मिलकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। दोनों के बीच 42 बॉल पर 69 रनों की साझेदारी हुई। किरण नवगिरे ने भी 22 रन का योगदान दिया।
बेंगलुरु की एलिस पेरी को तीन सफलताएं मिलीं, जबकि सोफी डिवाइन और आशा शोभना को दो-दो विकेट मिले।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?