ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, दीवारों पर लिखे मोदी विरोधी नारे

पिछले 2 महीनों में मंदिर पर हुए हमले की ये चौथी घटना है। सबसे पहले 12 जनवरी को मेलबर्न में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भी भारत विरोधी नारे लिखे मिले थे। इसके 15 दिन के भीतर 2 और ऐसे हादसे हुए।

मार्च 4, 2023 - 11:27
 0  25
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, दीवारों पर लिखे मोदी विरोधी नारे

ऑस्ट्रेलिया में लगातार हिन्दू मंदिरों पर खालिस्तानियों के हमले जारी हैं। एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के एक हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला ब्रिसब्रेन में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ है। इस बार भी इस हमले के पीछे खालिस्तानी उपद्रवियों का हाथ बताया जा रहा है। मंदिर में पीएम मोदी के खिलाफ बातें लिखी गई हैं। आपको बता दें कि बीते 2 महीनों में ये चौथी घटना है जिसमें किसी हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया है।

'द ऑस्ट्रेलिया' टुडे को मंदिर के पास में ही रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि इस नफरत का सामना करना अपने आप में एक बहुत ही दुखद अनुभव है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार इस बार खालिस्तानी गुंडों ने भारतीय राजनीतिक दल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा पूर्व में किए गए अपराध के लिए सीधे ऑस्ट्रेलियाई हिंदू समुदाय को दोषी ठहराया है। मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने ने कहा कि हम प्रबंधन समिति की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विस्तृत बयान देंगे।

21 फरवरी की रात कुछ खालिस्तान समर्थकों द्वारा ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय को भी निशाना बनाया गया था। ब्रिसबेन में भारत की कॉन्सुलेट अर्चना सिंह ने 22 फरवरी को कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगा हुआ देखा। इसके बाद सिंह ने क्वींसलैंड पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आकर इस झंडे को जब्त कर लिया और किसी अन्य खतरे की आशंका के बीच भारतीय दूतावास को खाली कराया।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow