छत्तीसगढ़ सुकमा में हमलावरों ने की सरपंच की हत्या, पुल के पास मिला शव

छत्तीसगढ़ सुकमा में हमलावरों ने की सरपंच की हत्या

मार्च 8, 2023 - 00:40
 0  11
छत्तीसगढ़ सुकमा में हमलावरों ने की सरपंच की हत्या, पुल के पास मिला शव

सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित केरलापाल थाना क्षेत्र के पोंगाभेज्जी गांव के सरपंच पूनेम सन्नू की मंगलवार की दोपहर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है।

मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर सेरसेट्टी व पोंगाभेज्जी के जंगल में पुल के पास हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। जनअदालत लगाकर हत्या करने या किसी तरह का नक्सल पर्चा नहीं मिलने से पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मानकर विवेचना कर रही है।

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि घटना की जांच के लिए डीएसपी सुकमा परमेश्वर तिलकवार व केरलापाल थाना प्रभारी संदीप टोप्पाे के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया है। सभी दृष्टिकोण से प्रकरण की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टिकोण आपसी रंजिश की वजह से हत्या का मामला लग रहा है।

पोंगाभेज्जी सरपंच नक्सलियों के डर से सुकमा मुख्यालय में परिवार के साथ रहता था। अंदरूनी क्षेत्र में जाने के पहले पुलिस को सूचना देने के निर्देश के बाद भी बिना कोई सूचना के गांव गया था। मृतक सरपंच के काल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं कि किसके बुलाने पर सरपंच नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गया था।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow