छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, दंतेवाड़ा में वाहन को IED से उड़ाया, 10 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, दंतेवाड़ा में वाहन को IED से उड़ाया, 10 जवान शहीद

अप्रैल 26, 2023 - 17:03
 0  25
छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, दंतेवाड़ा में वाहन को IED से उड़ाया, 10 जवान शहीद

त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जिला रिजर्व गार्ड के जवानों पर बड़ा हमला हुआ है। हमले में 10 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल हो गए। हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर के पास हुआ। जब पहले से घात लगाए बैठे नक्सियों ने वाहन को उड़ाने के लिए आईडी का प्रयोग किया गया। घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले थाना अरनपुर क्षेत्र की है। जवानों पर हमले (Chhattisgarh Naxal hamala) को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। हमले को लेकर उन्होंने कहा, "दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।" शहीद जवानों के नाम नक्सली हमले में 10 जवानों समेत वाहन चालक की मौत हो गई। शहीद हुए जवानों नाम जोगा सोढ़ी, राम कड़ती, संतोष तामो, दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव हैं।
नक्सली हमले में जवान की मौत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है। उन्होंने हमले में शहीद हुए 10 डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) जवानों की जानकारी ली और छत्तीसगढ़ के सीएम को नक्सलियों पर कार्रवाई घायल हुए जवानों के इलाज और शहीदों के परिजनों की संभव मदद में सहायता का आश्वासन दिया।

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हमले को लेकर कहा कि नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। डीआरजी जवानों को मौके पर भेजा गया। तलाशी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो एक आईईडी हमला हुआ जिसमें डीआरजी के 10 जवान और एक चालक की जान चली गयी। मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow