तुर्की में एक बार फिर 6.4 तीव्रता का भूकंप
तुर्की में एक बार फिर 6.4 तीव्रता का भूकंप की खबर है। जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
तुर्की अभी भूकंप की मार से उबरा भी नहीं है कि एक बार फिर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके लगने से वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। शुरुआती सूचना के मुताबिक भूकंप सीरिया बॉर्डर के पास आया है। समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी तुर्की में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि तुर्की में गत 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता का एक भीषण भूकंप आया था। इसके बाद भी भूकंप के कई झटके लगे। दोनों देशों में भारी तबाही, जानमाल की हानि और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। USGS ने बताया कि तुर्की के गाज़ियांटेप प्रांत में, नूरदागी से 23 किलोमीटर पूर्व में, 24.1 किलोमीटर की गहराई में आया भूकंप 100 से अधिक वर्षों में सबसे घातक रहा।
#BREAKING British govt summons Iran envoy over alleged 'serious threats' to UK-based journalists pic.twitter.com/nVocgH2vG2 — AFP News Agency (@AFP) February 20, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?