पढ़ाई के नाम पर आतंकियों के लिए धन उगाही करने वाले 9 गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर आतंकी गतिविधियों के लिए फंड जमा करने का गंभीर आरोप है।

मार्च 15, 2023 - 22:00
 0  32
पढ़ाई के नाम पर आतंकियों के लिए धन उगाही करने वाले 9 गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में प्रवर्तन निदेशालय ने जबरदस्त छापेमारी की है। 10 जगहों पर हुई इस छापेमारी के दौरान कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पाकिस्तान के कुछ संस्थानों में जम्मू कश्मीर के छात्रों का एडमिशन करने के नाम पर फंड जमा करते हैं, जिसका उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है।

ईडी की प्रेस रिलीज बताती है कि मनी लांडरिंग एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और अनंतनाग के 10 स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी उस जांच के बाद की गई है जिसमें यह बात सामने आई थी कि कुछ एजुकेशन कंसल्टेंसी पाकिस्तान के कॉलेज, इंस्टीट्यूशंस और यूनिवर्सिटीज में एमबीबीएस सहित प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन के नाम पर फंड जमा कर रहे हैं। इस फंड का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है। इस मामले में जिनकी गिरफ्तारी की गई है उनकी पहचान मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर भट, फातिमा शाह, अल्ताफ मोहम्मद भट, काजी यासिर, मो. अब्दुल्ला शाह, सब्जार अहमद शेख, मंजूर अहमद शाह, मोहम्मद इकबाल मीर, सैयद खालिद गिलानी उर्फ खालिद अंदराबी के तौर पर हुई है।

पीएमएलए की जांच में यह बात सामने आई थी कि यह एडमिशन टेक्निकल असिस्टेंस प्रोग्राम का हिस्सा है, जो कि विदेशी छात्रों को मुफ्त में या फिर बहुत कम फीस पर देने का काम करती है लेकिन सच्चाई यह है कि छात्रों से ज्यादा वसूली की जाती है और एक्स्ट्रा फंड जमा किया जाता है। इस फंड का उपयोग जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान बेस्ड आतंकी हैंडलर्स के लिए होता है, जो कि यहां अशांति फैलाते हैं। जांच में यह बात भी सामने आई कि करीब 6 छात्रों के एडमिशन के नाम पर 1 करोड़ रुपए इकट्ठा किए गए और सभी की पहचान भी की गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध डाक्यूमेंट्स और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow