चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई स्कूटी

चालक ने बताया कि स्कूटी चलते हुए बीच में ही टूट गई. मेरठ के पीएल शर्मा रोड पर इलैक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम है. बंसल मोटर्स से यह स्कूटी खरीदी गई थी.

मार्च 15, 2023 - 21:48
 0  28
चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई स्कूटी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक स्कूटी चलते-चलते दो हिस्सों में टूट गई. चालक सवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई. यह स्कूटी इलेक्ट्रिक कंपनी की बताई जा रही है. इस स्कूटी की कीमत 80 हजार है. छह महीने पहले ही यह स्कूटी खरीदी गई थी. स्कूटी के दो टुकड़े होने के बाद इंश्योरेंस कंपनी ने चालक को क्लेम देने से इनकार कर दिया है.

चालक ने शोरूम में जाकर बताया कि स्कूटी चलते हुए बीच में ही टूट गई. मेरठ के पीएल शर्मा रोड पर इलैक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम है. बंसल मोटर्स से यह स्कूटी खरीदी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बागपत रोड किशनपुरा निवासी धर्मेंद्र की है. उसके पत्नी के नाम इस स्कूटी का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इलेक्ट्रिक स्कूटी 8 सितंबर 2022 को नीतू रानी के नाम से खरीदी गई थी.

6 महीने में यह स्कूटी लगभग 6 हजार किमी ही चली है. शोरूम के मालिक ने स्कूटी के टूटने की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को मेल के जरिए दी है. कंपनी ने सिर्फ चेचिस बदलने का आश्वसान दिया है. स्कूटी मालिक पूरे पैसे मांग रहा है. वहीं, इस घटना के बाद से अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर बहुत डरे हुए हैं.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow