गोंडा में बृजभूषण के कार्यक्रम में बवाल! सेल्फी लेने को लेकर भिड़े दो ग्रुप
बीजेपी सांसद बृजभूषण महिला पहलवानों के प्रदर्शन की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में शनिवार को बवाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये दोनों ही गुट बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थकों के थे। बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह समर्थक ये दोनों गुट एक-दूसरे से सेल्फी लेने को लेकर भिड़ गए और कुछ ही देर में यह विवाद बवाल में बदल गया।
दिल्ली पुलिस ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में राजधानी की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से POSCO मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है।
तब दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नालवा ने एक बयान में कहा था कि POSCO मामले में जांच पूरी होने के बाद हमने पीड़िता के पिता तथा खुद पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने का अनुरोध करते हुए Cr PC की धारा 173 के तहत पुलिस की एक रिपोर्ट दाखिल की है।
उन्होने बताया कि अन्य पहलवानों द्वारा दर्ज कराई शिकायत पर आधारित दूसरे मामले में IPC की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354डी (पीछा करना) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है। PRO सुमन नालवा ने यह भी बताया कि WFI के एक निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ भी IPC की धारा 109, 354, 354ए और 506 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?