थाने में सुलह के बाद बनाई रील,लिखा रिहाई हो गई खेल फिर से शुरु करे

मारपीट के मामले में थाने पर ले गए कुछ युवाओं को पुलिस ने आपसी सुलह समझौता के बाद छोड़ दिया। छुटने की बाद युवाओं ने फिर रील बनाकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

अक्टूबर 15, 2023 - 20:00
 0  12
थाने में सुलह के बाद बनाई रील,लिखा रिहाई हो गई खेल फिर से शुरु करे

 युवाओं में रील बनाने का एक फैशन चला है। हर मामले में युवा अब बिना सोचे समझे रील बना रहे हैं। मारपीट के मामले में पुलिस कुछ युवाओं को थाने पर पकड़ कर लाई। कई घंटे तक बैठने के बाद आपस में सुलह समझौता कर दिया। सुलह समझौता होने के बाद आरोपी फिर से आजाद हो गये। इसके बाद थाने में बैठने से लेकर निकलने तक की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

यूपी के गोंडा जिले के धानेपुर पुलिस मारपीट के एक मामले में कुछ आरोपियों को पकड़कर थाने लाई। घंटों तक बिठाये रखा। इसके बाद दोनों पक्षों में सुलझ समझौता करा दिया। सुलहनामा के बाद आरोपियों ने थाने में बैठाये जाने से लेकर निकलते तक का रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के गोरथनिया मुजेहना के रहने वाले गनी अन्सारी पुलिस को तहरीर देकर कहा था। कि 12 अक्टूबर को कुछ दंबगो की ओर से उसको अपशब्द कहते हुए उसके साथ मारपीट किया गया था। जिस पर उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन यहां पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया।
सुलह होने के बाद आरोपियों ने थाने छूटने के बाद थाने से निकलते वक्त का वीडियो बनाकर रील बनाया और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर दिया। जो तेजी से वायरल हो रहा। जिसका मुख्य थीम है। रिहाई हो गई खेल फिर शुरु करे। शेर छूट गया पिंजरे से अब नहीं रुकेगा रोके से गाने पर रील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। जिससे पुलिस महकमे मे खलबली मच गई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धानेपुर सत्येंद्र वर्मा ने बताया की बच्चों के बीच विवाद हुआ था। आपसी सुलह समझौता कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच की जा रही है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow