अरूणाचल में चीनी खेल

अप्रैल 6, 2023 - 20:26
अप्रैल 6, 2023 - 20:47
 0  21
अरूणाचल में चीनी खेल

"भारत का चीन को जवाब, नाम बदलने से सचाई नहीं बदलती" और "अरूणाचल पर चीन का 'माइंडगेम', छह साल में 32 जगहों के नाम बदले" एक ही अखबार के मुख व बैक पृष्ठ की हेडलाइन हैं ये।

बात तो सही है। पिछले 9 साल से (पहले भी छिटपुट) से देश के अंदर जो नाम और इतिहास बदलने का जो सोचा समझा 'माइंडगेम' चल रहा है, उससे भी न इतिहास बदला है और न यह सच्चाई कि 'अच्छे दिनों' के आगमन के बाद देश के अधिकांश मेहनतकश लोगों का जीवन बद से बदतर होता गया है। इसी को छिपाने और उन्हें भ्रातृघाती टकराव में उलझाए रखने के लिए ही तो नाम व इतिहास बदलने का यह 'माइंडगेम' रचा गया है। सरकार से मीडिया तक शासक वर्ग के हर हिस्से को बखूबी मालूम है कि यह भी एक रचा गया 'माइंडगेम' ही है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow