चन्द्रशेखर आजद
ऐ राहे-हक़ के शहीदो! वफ़ा की तस्वीरो!
तुम्हें वतन की हवाएँ सलाम कहती हैं...
शहीद चंद्रशेखर 'आज़ाद'
(23 जुलाई, 1906 - 27 फ़रवरी, 1931)
जब हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की कमान चंद्रशेखर आज़ाद के हाथ में आयी, तो संगठन के नाम में एक अहम संशोधन किया गया और उसमें 'सोशलिस्ट' शब्द जोड़ा गया.
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशननौजवान भारत सभा हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी ज़िंदाबाद
(चित्र: सेनापति के रूप में आज़ाद बल राज नाम का इस्तेमाल करते थे. उनकी एक विज्ञप्ति का हिस्सा)
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?