कोविड -19

अप्रैल 18, 2023 - 09:28
 0  28
कोविड -19

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. एक्टिव मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,111 नये मामले पाए गए हैं जबकि, इससे 27 लोगों की मौत भी हुई है.

 कोरोना संक्रमण से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आयी है जिससे पता चला है कि, दिल्ली और उत्तराखंड में लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है. वहीं, दूसरी तरफ गुजरात में वायरस के सबसे ज्यादा नये वैरिएंट्स पाए जा रहे हैं.

आंकड़ों की अगर मानें तो दिल्ली और उत्तराखंड में जांच किये गए सैंपल में 29 प्रतिशत और 25 प्रतिशत सैंपल कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, बात करें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना संक्रमण 10 प्रतिशत से नीचे आने लगी है. बता दें ओमिक्रोन से पैदा हुए XBB.1.16 और XBB.1.16.1 के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात में 825 और दिल्ली में 500 से ज्यादा मरीजों में इन दोनों वैरिएंट्स को पाया गया है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow