डोनाल्‍ड ट्रंप के बिगड़े बोल, अमेरिका का फिर राष्‍ट्रपति बना तो भारत...

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर से धमकी दी है। ट्रंप ने अमेरिकी प्रॉडक्‍ट पर भारत में अत्‍यधिक टैक्‍स का मुद्दा उठाया और कहा कि अगर वह सत्‍ता में आएंगे तो इतना ही टैक्‍स भारत पर लगाएंगे।

अगस्त 21, 2023 - 21:09
 0  34
डोनाल्‍ड ट्रंप के बिगड़े बोल, अमेरिका का फिर राष्‍ट्रपति बना तो भारत...

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कुछ अमेरिकी उत्पादों, खासकर हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत में उच्च करों का मुद्दा उठाया और सत्ता में वापस आने पर देश पर उतना ही कर लगाने की धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल में ट्रंप ने भारत को 'कर लगाने वाला महाराजा' बताया था और मई 2019 में भारत को अमेरिकी बाजार में तरजीही देने वाली सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (जीएसपी) को समाप्त कर दिया था।

ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत ने अमेरिका को 'अपने बाजारों तक न्यायसंगत और उचित पहुंच नहीं दी है।' 'फॉक्स बिजनेस न्यूज' के लैरी कुडलो को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने भारत की कर दरों को बेहद उच्च बताते हुए उस पर सवाल उठाए। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'दूसरी चीज जो मैं चाहता हूं वह है एक समान कर ...भारत उच्च कर लेता है। मैंने हार्ले-डेविडसन (मोटरसाइकिल) के साथ ऐसा देखा। मैंने यह कहा भी कि आप भारत जैसी जगह में कैसे हैं? वह 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत कर लगाते हैं।'

ट्रंप ने कहा, 'मैं बस यह चाहता हूं....अगर भारत हम पर कर लगा रहा है तो हम भी उन पर कर लगाएं।' उन्होंने भारत के साथ-साथ ब्राजील की कर प्रणाली पर भी सवाल उठाए। ट्रंप ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए बुधवार को आयोजित होने वाली पहली प्राइमरी बहस में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। इस बीच ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह बुधवार को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए आयोजित होने वाली पहली प्राइमरी बहस में हिस्सा नहीं लेंगे।

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट पर लिखा, 'जनता जानती है कि मैं कौन हूं, मेरा राष्ट्रपति कार्यकाल कितना सफल रहा। इसलिए मैं बहस नहीं करूंगा।' पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या उनकी हर प्राइमरी बहस का बहिष्कार करने की योजना है या फिर वह सिर्फ इस बहस में भाग नहीं लेंगे। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने रविवार को बताया कि ट्रंप और उनकी टीम ने अपनी योजनाओं के बारे में रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रीय समिति को सूचित नहीं किया है। इस बीच, बहस में भाग न लेने को लेकर ट्रंप के प्रतिद्वंद्वियों ने उन पर निशाना साधा है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow