दिल्ली के गरीब परिवारों को फ्री मिलेगी चीनी

दिल्ली मंत्रिमंडल के एक फैसले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सोमवार को मुहर लगाने के बाद अब यहां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के कार्डधारकों को मुफ्त चीनी मिलेगी

अगस्त 21, 2023 - 21:26
 0  31
दिल्ली के गरीब परिवारों को फ्री मिलेगी चीनी

दिल्ली मंत्रिमंडल के एक फैसले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सोमवार को मुहर लगाने के बाद अब यहां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के कार्डधारकों को मुफ्त चीनी मिलेगी। दिल्ली मंत्रिमंडल ने जुलाई में आर्थिक कठिनाइयां झेल रहे परिवारों के बीच मुफ्त चीनी बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इन लाभार्थी परिवारों को गेहूं और चावल के अलावा अब मुफ्त चीनी भी मिलेगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिल्ली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के 68,747 कार्डधारक एवं कुल 2,80,290 लोग लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस पहल के लिए वित्तीय आवंटन करीब 111 करोड़ रुपये किया गया है। उसने कहा कि इस पहल का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की चुनौतियां कम करना एवं सभी नागरिकों के लिए उच्च स्तर की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है । उसने कहा कि जरूरतमंद इन लोगों को जरूरी सहायता पहुंचाकर दिल्ली सरकार अधिक समतामूलक समाज स्थापित करने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर रही है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow