दो महीने बाद योगी सीएम नहीं रहेंगे, मोदी का प्लान ये है... ' BJP पर CM केजरीवाल ने बहुत बड़ी बात बोल दी
Delhi के CM Arvind Kejriwal ने कहा है कि मेरे से लिखकर ले लो, इस बार मोदी सरकार बनी तो दो महीने में योगी सीएम नहीं रहेंगे, यही तानाशाही है. कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री, ये भी केजरीवाल ने बताया है.
दिल्ली शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय में अपने समर्थकों को फ्लाइंग किस देते हुए कहा कि 'मैं आप सभी के बीच वापस आकर बहुत खुश हूं. हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं पूरी ताकत से लड़ूंगा. मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए.
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा,
आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर, रमन सिंह की राजनीति मोदीजी ने खत्म कर दी है. अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर चुनाव जीते तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे. यही तानाशाही है. ये वन नेशन-वन लीडर चाहते हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं. उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं हैं.
'चुनाव जीते तो विपक्ष को जेल भेजेंगे'
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर BJP लोकसभा चुनाव जीतती है तो ममता बनर्जी, एमके स्टालिन और उद्धव ठाकरे सहित विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा. उन्होंने बिना नाम लिए अजित पवार पर निशाना साधते हुए आगे कहा,
भ्रष्ट लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार का ध्यान भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर है. पीएम कुछ लोगों पर आरोप लगाते थे कि वे 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल थे. एक के बाद एक कुछ दिनों के बाद, उन्होंने उन लोगों को उप मुख्यमंत्री और मंत्री बनाया.
AAP जितना किसी पार्टी को प्रताड़ित नहीं किया
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 75 साल के दौरान इस कदर किसी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित नहीं किया गया, जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने हमें प्रताड़ित करने की कोशिश की. पीएम मोदी खुद मानते हैं कि AAP आने वाले समय में BJP को चैलेंज कर सकती है. पीएम से जो भी मिलने जाता है उससे वो 15 मिनट AAP के बारे में ही बात करते हैं.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?