देर रात जंतर मंतर पर भारी बवाल, खाट के लिए पुलिस और पहलवानों में झड़प
राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार देर रात तब बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया जब प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खाट लाने की कोशिश की। आप नेता सोमनाथ भारती उनके लिए फोल्डिंग बेड लेकर आए थे, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच खाट को लेकर झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लेकर आए थे। चूंकि वहां पुलिस की बैरिकेडिंग है तो खाटों को धरना स्थल से दूर रख दिया गया। उन खाटों को बैरिकेडिंग से इस पार लाने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस इस बात पर अड़ी थी कि धरना स्थल पर खाट लाने की अनुमति नही है, वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बारिश से जमीन भीग गई है तो नीचे कीचड़ में कैसे सोया जा सकता है? इसी बात को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मारपीट जैसा माहौल बन गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ गाली-गलौच किया और उनकी एक पुलिस वाले ने पहलवान दुष्यंत के सर पर डंडा चला दिया जिससे उनका सर फूट गया है। महिला पहलवानों ने रो-रोकर मीडिया को पूरी बात बताई और कहा कि देश में बेटियों की यही इज्जत है तो इससे अच्छा है कि उन्हें गोली ही मार दी जाए। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने बेटियों की इज्जत का हवाला देकर लोगों से तुरंत दिल्ली आकर समर्थन देने की अपील की है।
हंगामे की खबर सुनकर हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी जंतर-मंतर पहुंच गईं। पुलिस ने उन दोनों को धरना स्थल पर जाकर पहलवानों से मिलने से रोक दिया। जोर-जबर्दस्ती के हालात बने तो दोनों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हुड्डा और मालीवाल, दोनों ने पुलिस के साथ बातचीत हुई|
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?