न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटकों से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 7.0 थी तीव्रता, सुनामी का अलर्ट जारी
न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटकों से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 7.0 थी तीव्रता, सुनामी का अलर्ट जारी
पिछले महीने तुर्की में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को दहला दिया था और तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं, अब गुरुवार को न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, गुरुवार को न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह में महसूस किया गया है।
न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केन्द्र जमीन के सतह से 10 किलोमीटर अंदर था, वहीं यूएस सूनामी वार्निंग सिस्टम ने भूकंप आने के बाद 300 किमी के दायरे में निर्जन द्वीपों के लिए जल्द ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं, चीन भूकंप नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी समय के मुताबिक सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर न्यूजीलैंड में ये भूकंप आया था। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा है, कि भूकंप के बाद न्यूजीलैंड के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन न्यूजीलैंड के द्वीपों पर सुनामी आ सकता है। आपको बता दें, कि न्यूज़ीलैंड भी भूकंप के प्रति संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह दुनिया की दो प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों - प्रशांत प्लेट और ऑस्ट्रेलियाई प्लेट की सीमा पर स्थित है। यह तीव्र भूकंपीय गतिविधि के एक क्षेत्र के किनारे पर भी है, जिसे 'रिंग ऑफ फायर' के रूप में जाना जाता है। न्यूजीलैंड में हर साल हजारों भूकंप आते हैं।
तुर्की-सीरिया में मची थी तबाही
आपको बता दें, कि पिछले महीने तुर्की और सीरिया की सीमा पर आए भूकंप ने विनाशकारी तबाही मचाई थी और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तुर्की-सीरिया में 6 फरवरी को भूकंप आया था, जो काफी शक्तिशाली था। रिक्टर स्केल पर तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता को 7.8 मापा गया था और भूकंप का केन्द्र दक्षिणी तुर्की के गाजियांटेप क्षेत्र में था। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से हजारों घर ढह गये, कई शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गये और कुछ गांवों के तो नामोनिशान ही मिट गये। वहीं, अनुमान है, कि तुर्की में आए भूकंप की वजह से कम से कम 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?