बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे कभी भी जारी कर सकता है

मार्च 16, 2023 - 08:56
 0  33
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे कभी भी जारी कर सकता है

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार बोर्ड आज ही 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। इसके बाद 10वीं के भी नतीजे घोषित किए जाएंगे। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी करेगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

12वीं बोर्ड : 1 से 11 फरवरी के बीच हुआ एग्जाम
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन इस साल 1 से 11 फरवरी के बीच किया गया था। पिछले साल 16 मार्च को बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे। इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी इसी तारीख के आसपास नतीजे आएंगे।
13 लाख बच्चों ने कराया था रिजस्ट्रेश
बता दें कि बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेश कराया था। जिसमें से 6,36,432 छात्राएं थीं और 6,81,795 छात्र थे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow