औरंगाबाद में समाधान यात्रा के दौरान बिहार मुख्यमंत्री नितीश पर हमला

नीतीश कुमार पर कुर्सी का टुकड़ा फेंका

फ़रवरी 14, 2023 - 04:07
 0  39
औरंगाबाद में समाधान यात्रा के दौरान बिहार मुख्यमंत्री नितीश पर हमला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बाल-बाल बच गए। समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री को पंचायत भवन का उद्घाटन करना था। यहां पर उद्घाटन के बाद सीएम सुरक्षाकर्मियों के साथ जाने लगे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने मुख्यमंत्री की तरफ कुर्सी का टुकड़ा फेंका।

औरंगाबाद में भीड़ से एक व्यक्ति ने उन पर टूटी हुई कुर्सी के टुकड़े से हमला कर दिया। टुकड़ा सीएम की तरफ तेजी से आया। हालांकि सीएम बच गए। इसके बाद अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद लोग अपनी समस्या सीएम को सुनाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे सीएम के पास नहीं जा पाए। इसी दौरान किसी ने गुस्से में आकर कुर्सी का टुकड़ा फेंका।

कुर्सी फेंके जाने की जानकारी मंच से भी दी गई, लेकिन किसने फेंका उसकी पहचान नहीं हो सकी। ड्रोन मॉनीटरिंग की स्थिति में ही फेंकने वाले की पहचान हो सकती थी, लेकिन मौके पर ड्रोन नहीं था।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow