'इतने रुपये में बाबर आज़म को भी खरीद लेते,' मंधाना की राशि को लेकर PSL का उड़ा मज़ाक
स्मृति मंधाना के लिए कई टीमों की तरफ से बोली लगाई गई थी लेकिन बाजी आरसीबी ने मारी और उनको अपनी टीम में शामिल कर लिया।
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी में कई बड़े नामों के लिए बोली लगी। कुछ खिलाड़ियों को भारी राशि में खरीदा गया। वहीं कुछ नाम ऐसे भी थे जो अनसोल्ड रहे। स्मृति मंधाना को आरसीबी ने बड़ी राशि में खरीद लिया। इस नीलामी में सबसे ऊंची बोली भी उनके लिए ही लगी थी। आरसीबी में मंधाना के शामिल होने के बाद फैन्स में खुशी की लहर देखने को मिली और कुछ बातें भी सोशल मीडिया पर हुईं।
अन्य टीमों के साथ चली बिड वॉर में आरसीबी ने बाजी मार ली और मंधाना को 3.4 करोड़ की राशि में खरीद लिया। हालांकि कई अन्य टीमों ने बोली लगाई थी लेकिन आरसीबी ने बोली जारी रखते हुए इस तूफानी बल्लेबाज को खरीद लिया। फैन्स ने ट्विटर पर स्मृति मंधाना की राशि देख बाबर आज़म का मज़ाक बनाया।
ट्विटर पर कुछ कमेंट तो ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि इतनी बड़ी धनराशि में भी तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी खरीदा जा सकता था। एक तरह से फैन्स ने बाबर आजम का मजाक उड़ाया था। कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने आरसीबी का अधिकांश पर्स स्मृति मंधाना को खरीदने में लगा दिए जाने की बात कही। हालांकि आरसीबी के फैंस काफी खुश थे कि एक तूफानी बल्लेबाज को उनकी महिला फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। मंधाना के लिए लगी बिड को लेकर ट्विटर पर फैन्स के जबरदस्त रिकेशन्स देखने को मिले हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?