बीकानेर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता

मार्च 26, 2023 - 09:29
 0  42
बीकानेर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता

राजस्थान के बीकानेर में रविवार 26 मार्च को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप रात करीब 2:16 बजे आया था। भूकंप की गहराई 8 किलोमीरट थी। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ) ने ट्वीट कर बताया कि रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। भूकंप की अक्षांश 28.40 और लंबाई 68.06, गहराई 8 किमी थी।

राजस्थान के बीकानेर के अलावा 26 मार्च को तड़के अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई 76 किलोमीटर थी। हालांकि इसमें भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इससे पहले जानकारी दी थी कि 25 मार्च को 4.0 तीव्रता का भूकंप म्यांमार में आया था। भूकंप म्यांमार में बर्मा के उत्तर में 10 किमी और 106 किमी की गहराई पर आया था। इसके अलावा शुक्रवार सुबह दो राज्यों छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शुक्रवार की सुबह 10:31 बजे मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।

वहीं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 10:28 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। छत्तीसगढ़ अंबिकापुर में लगभग छह सेकंड के लिए झटके महसूस किए गए था। कई निवासी दहशत में इमारतों से बाहर निकल आए थे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow