राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित, मलबे में दबकर एक ही परिवार की 2 महिलाओं की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित, मलबे में दबकर एक ही परिवार की 2 महिलाओं की मौत

मई 8, 2023 - 11:18
 0  37
राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित, मलबे में दबकर एक ही परिवार की 2 महिलाओं की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित, मलबे में दबकर एक ही परिवार की 2 महिलाओं की मौत

राजस्थान में सोमवार को एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जहां हनुमानगढ़ जिले में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। उसमें सवार पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था, लेकिन विमान के मलबे की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं वायुसेना के अधिकारी भी हेलीकॉप्टर के जरिए उस इलाके में पहुंचे। फिलहाल पायलट को अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उनकी पूरी जांच की जाएगी।

मामले में हनुमानगढ़ की कलेक्टर रुक्मणि ने कहा कि घटना में 2 महिलाओं की मौत हुई है। वो दोनों एक ही परिवार की थीं। उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी दे दी है। उनकी ओर से जांच की जा रही। वहीं घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है, उनको जरूरी इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। इसके बाद जेट बहलोल नगर इलाके में स्थित एक घर में जा गिरा। जिससे तीन महिलाओं की मौत हुई, जबकि विमान जमीन से टकरने से पहले पायलट ने इजेक्ट कर लिया था।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow