आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को जारी किया नोटिस
आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस दिवंगत आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैय्या की याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है।
दरअसल आनंद मोहन को सजा पूरी होने से पहले ही जेल से रिहा कर दिया गया। जिसके बाद से लगातार बिहार सरकार पर सवाल खडे़ हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर उमा देवी ने खुशी जाहिर की है।
उमा देवी ने कहा कि हम खुश हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी याचिका पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और बिहार सरकार और अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। उन्हें दो हफ्तों के भीतर इसका जवाब देना है। हमे सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल की सजा काट रहा था। लेकिन सजा पूरी होने से पहले उसकी रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?