रामनवमी जुलूस पर सासाराम के बाद नालंदा में भी भड़की हिंसा, तीन लोगों को लगी गोली
रामनवमी जुलूस पर सासाराम के बाद नालंदा में भी भड़की हिंसा, तीन लोगों को लगी गोली
बिहार में रामनवमी पर जुलूस के बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया है। बिहार के सासाराम में बवाल होने के बाद नालंदा (Nalanda) में भी भारी हिंसा की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां तीन लोगों को गोली लगी है। जुलूस के दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई। उपद्रवियों ने कई बाइक और गाड़ियों को फूंक दिया। भीड़ ने एक बस को भी आग के हवाले कर दिया। तनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
लोग अफवाह पर ध्यान न दें, घरों में रहें: डीएम, नालंदा
Nalanda Violence: बिहार के नालंदा में हुई झड़प पर DM शशांक शुभंकर ने कहा कि हम घटना की पूरी जांच कर रहे हैं। सभी वीडियो देख रहे हैं जिससे हमें पता चलेगा कि क्या घटना हुई थी। जितने लोगों ने उपद्रव किया है, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेरा लोगों से अनुरोध है कि शहर में धारा 144 लागू है तो लोग अपने घरों में रहे और अफवाहों पर ध्यान ना दें।
बिहार के सासाराम (Sasaram) में रामनवमी समारोह के बाद दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को धारा 144 लागू कर दी। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि यहां पथराव किया गया था और समूहों द्वारा गोलियां भी चलाई गईं। एडीएम चंद्रशेखर ने कहा कि यह दो गुटों के बीच तनाव का मामला है और इस दौरान पथराव भी हुआ। कुछ घरों में आग लगा दी गई। आग बुझाई जा रही है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया। स्थिति अब नियंत्रण में है।
कैसे शुरू हुआ यह विवाद?
जानकारी के मुताबिक सासाराम (Sasaram Violence) में 30 जनवरी को रामनवमी के दिन जब जुलूस निकलने के बाद पंडाल खाली था तो इसी बीच कथित रूप से कुछ लोगों ने वहां आकर तोड़फोड़ की है। जुलूस खत्म होने के बाद पंडाल पहुंचे लोगों को वहां टूटी हुई मूर्ति और पंडाल देखने को मिला। इसके बाद दूसरा पक्ष भी आक्रोशित हो गया और दूसरे पक्ष के लोगों को पीट दिया फिर तनाव और बढ़ गया।
Sasaram Violence: सासाराम के कादिर गंज मुबारक गंज चौखंडी नवरत्न बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बीच डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों में अभी तनाव बना हुआ है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?