“मैं राहुल गांधी से चीन पर क्लास लेना चाहूंगा लेकिन वह तो खुद चीनी राजदूत से क्लास ले रहे हैं” : विदेश मंत्री एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होने चीन के मुद्दे पर पहले भी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर कई सियासी हमले किए हैं।
रविवार (7 मई) को कर्नाटक पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से चीन पर क्लास लेने चाहूंगा लेकिन मुझे पता चला कि वह खुद चीनी राजदूत से चीन पर क्लास ले रहे थे। डॉ. एस जयशंकर ने विदेश नीति को लेकर कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारी विदेश नीति एक अखाड़ा बन गई है’
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होने चीन के मुद्दे पर पहले भी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर कई सियासी हमले किए हैं। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर दिए अपने ताज़ा बयान में कहा, “मैं राहुल गांधी से चीन पर क्लास लेने की पेशकश करता, लेकिन मुझे पता चला कि वह चीनी राजदूत से चीन पर क्लास ले रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का यह बयान जनवरी में राहुल गांधी के उस बयान का पलटवार है जिसमे राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा था कि कहीं पीएम पैंगोंग झील के किनारे बने पुल का उद्घाटन करने ना चले जाएं.
विदेश मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से विदेश नीति एक अखाड़ा बन गई है। कुछ मुद्दों पर हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम कम से कम इस तरह से व्यवहार करें कि हम विदेशों में अपनी सामूहिक स्थिति को कमजोर न करें”, उन्होने आगे कहा, “कुछ मुद्दों पर हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम कम से कम इस तरह से व्यवहार करें कि हम विदेशों में अपनी सामूहिक स्थिति को कमजोर न करें”
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?