इमरान खान को रिहा करने वाले जज फंसे,दर्ज होगा केस, PAK असेंबली ने गठित की समिति
इमरान खान को रिहा करने वाले जज फंसे,दर्ज होगा केस, PAK असेंबली ने गठित की समिति
पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को दो हफ्तों के लिए जमानत दे दी। जिसके बाद इमरान खान को रिहा कर दिया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी गिरफ्तारी के मामले में पूरे देश में अशांति की चेतावनी भी दी थी।
मामले की सुनवाई करते हुए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) की एक खंडपीठ ने शुक्रवार को अध्यक्ष इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत दे दी है और अगले 2 हफ्तों तक उन्हें किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
वहं मामले गिरफ्तारी को अवैध बताने वाले पाकिस्तान के सीजेआई के खिलाफ अब पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने प्रस्ताव पारित किया है। जिसकी रिपोर्टज के आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
अब इमरान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा गया था। लाहौर, रावलपिंडी सहित कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ की। इस घटना से जुडे अपडेट्स के लिए लाइव ब्लाग पढ़ें।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?