कविता
मेरी कविताओं की
गहरी खुदाई पर मिलती है
तुम्हारे घर तक
जाती एक सुरंग।
जब सर्द मौसम में-
यथार्थ की बर्फ से
हर रस्ता बंद हो जाएगा-
तुम तक पहुँचने का
एक गर्म-सुहाना
रस्ता बचा रहेगा।।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
मेरी कविताओं की
गहरी खुदाई पर मिलती है
तुम्हारे घर तक
जाती एक सुरंग।
जब सर्द मौसम में-
यथार्थ की बर्फ से
हर रस्ता बंद हो जाएगा-
तुम तक पहुँचने का
एक गर्म-सुहाना
रस्ता बचा रहेगा।।